आसमान में बिजली आती कहाँ से है ? Bijli kaise girti hai | aasman me bijli kaise banti hai

aasman me bijli kaise banti hai : क्या आपने कभी सोचा है की आसमान में बिजली कहाँ से आती है ?  बिजली जमीन पर कैसे गिरती है ? और बिजली गिरने पर आवाज़ कैसे आती है ? और बिजली गिरने  पर आवज़ बाद में और दिखाई पहले क्यों देता है? ये दोनों ही एक साथ क्यों नहीं होता है ? कई सारे सवाल  आपके मन में आते होंगे आज इन्ही के बारे में आप
जानेंगे

aasman me bijli kaise banti hai video

1. आसमान में बिजली बनती कैसे है?

गर्मी में पानी भाप बनकर ऊपर उठता है जिसमें ऊँचाई की ओर जाने पर हर 165 मीटर की ऊँचाई पर 1˚ c की कमी आती है जिसे ऊपर जाके बर्फ की छोटे- छोटे  टुकड़ों का रूप ले लेते हैं जिसे हम क्रिष्टल भी कहते है ये भाप मिलकर बादलों का निर्माण  करते हैं

जिससे बादल तेज़ हवाओं के कारण आपस में टकराते हैं तो उनमें मौजूद चार्ग पार्टिकल आपसे में आकर्षित होते हैं और टकराने से एक घर्षण उत्पन्न होता है और घर्षण के कारण करेंट उत्पन्न होता है जिसे हम लाइटनिंग / आसमानी बिजली कहते हैं |

2. आसमान से बिजली गिरती कैसे है?

 जब आसमान में बादल आते हैं तो उस समय तेज़ हवा और कई बार आन्धी -तूफ़ान भी साथ में लाते हैं जो धरती की चीज़े और धरती से टकराते हैं जिससे घर्षण पैदा होता है जिससे धरती की ऊपरी सतह पर पॉजिटिवली चार्ज (+)हो जाती है जिससे पॉजिटिव (+)इलेक्ट्रिसिटी निकल कर ऊपर की तरफ जाती है

और वही दूसरी तरफ बादल में मौजूद नेगेटिव चार्ज (-) धरती की पॉजिटिव चार्ज (+) के ओर आकर्षित होती है  और जिससे बिजली धरती पर गिरता है जिसे हम बिजली गिरना बोलते हैं  

जब बिजली गिरती है तो बहुत तेज़ रौशनी चमकती है आप जानकर हैरान हो जाओगे की इससे जो ऊर्जा निकलती है वह लगभग 27000˚c  से 30000˚c तक होता है

bijli kaise girti hai video

जो की सूर्य के तापमान से 4,5 गुना ज्यादा होता है और ये तो  27 से 30 हजार डिग्री सेल्सियस की बात हो रही है यदि यह किसी चीज़ पर गिरेगा या किसी इन्सान के पास से होकर बिजली गुजरता है तो उसे बहुत ज्यादा नुक्शान हो सकता है और अगर इन्सान पर गिरे तो उसकी मौत भी हो सकती है |

3. बिजली गिरने पर तड़ाके की आवाज़ क्यों आती है ?

जिस  प्रकार यदि किसी गर्म बर्तन में हम बहुत ठंडे पानी को डालते हैं तो आवज़ आता और वह तुरंत भाप बनने लगता है या एक गर्म रोड को ठंडे पानी में डाल दें तो अचानक से भाप बनने की कोशिस करता है और तेज़ की आवाज़ आती है वैसे ही बिजली कड़कने पर भी होता है|

4. बिजली कड़कने पर चमक दिखाई पहले और आवाज बाद में क्यों सुनाई देता है ?

प्रकाश की गति बहुत तेज़ होती है जब बिजली कड़कती है तो बहुत दूर से वह हमें दिखाई देता है की वहां बिजली कड़की है लेकिन उसकी आवज़ को हमारे कान तक पँहुचने में समय लगता है जिस कारण हमें बिजली पहले दिखाई देती है और आवाज़ बाद में सुनाई देता है |

 

Leave a Comment