Cloud Bursting in hindi : बादल फटना क्या होता है ? badal kaise fatta hai

badal kaise fatta hai : क्या आपने कभी सोचा है की बादल फटना क्या होता है? और बादल क्यों फटतें हैं आपने ये समाचार अधिकतर सुना होगा की ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में बादल ज्यादा क्यों फटते हैं? कुछ साल पहले ही उत्तराखंड में बाढ़ आया था जिसका मुख्य कारण था बादल का फटना जो बाद में बाढ़ जैसी समस्या पैदा करती है आखिर क्यों फटता है बादल इसका मुख्य क्या कारण, आज हम जानेंगे 

badal kaise fatta hai video

बादल फटना क्या होता है ?

मौसम-विज्ञान के अनुसार जब बादल भारी मात्रा में आर्द्रता यानिकी पानी लेकर आसमान में चलते हैं ( जो पानी की बात हो रही है वह भाप है ) जब बहुत सारे जगह-जगह से मिलकर भाप ऊपर उठते हैं जिससे बादल बनते हैं तो जब ये बादल पानी लेकर आसमान में चलते हैं और उनके राह/रास्ते में कोई बाधा आ जाती है तब ये अचानक फट जाते है|

यानिकी उनमें संघनन बहुत तेज़ी से होता है और ऐसी स्थिति में एक सिमित जगह में बहुत सारा पानी कई लाख लीटर पानी एक साथ धरती पर गिरता है जिस कारण उस क्षेत्र में तेज़ बहाव वाली बाढ़ आ जाती है जिसे हम बादल का फटना कहते हैं|

बादल कैसे फटता है ?

सरल भाषा में जाने जब ज्यादा नमी वाले बादल एक जगह पर इक्कट्ठे हो जाते हैं और वहाँ मौजूद पानी की बूंदें आपस में मिल जाती हैं यानीकी भाप के रूप में जो छोटेछोटे पानी के कण अभी हवा में उड़ रहे होते हैं वो बादल के रूप में उड़ रहे होते हैं क्योंकि वे बहुत ही हल्के होते हैं जो भाप ही होते हैं लेकिन जैसे ही किसी टकराव से या किसी कारण से वह छोटी–छोटी पानी के सैकड़ों कण आपस में मिलते हैं|

इसके भार से बादल का घनत्व बढ़ जाता है और तेज़ बारिश होने लगती है और जो बारिश एक दिन में होना होता है वो कुछ मिनट में एक साथ एक ही जगह पर हो जाता है और जिसे हम बादल फटना कहते हैं|

और ये ही बादल पहाड़ी इलाकों में ज्यादा फटते हैं क्योंकि पहाड़ी इलाकों में जो पहाड़ होते हैं उनकी ऊंचाई बहुत ज्यादा होती है जिससे होता क्या है कई बार जब बादल पहाड़ों को छू रहे होते हैं और भारी मात्रा में पानी एक जगह पर इकठ्ठा हो जाय तो वही पानी एक साथ निचे गिर जाता है जिसके वजह से बाढ़ आ जाती है और जिसे हम बादल फटना बोलते हैं|

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा बादल कैसे फटता है? बादल फटना क्या होता है ? बादल क्यों फटता है और भी कई सारे आपके सवालो के जवाब|

 

 

 

Leave a Comment