कपड़े से दाग हटाने के 5 घरेलु तरीके | kapde se daag hatane ke gharelu upaye

Kapde se daag hatane ke upay : ये तो आपके साथ भी हुआ होगा स्कूल टाइम में अक्सर हमारे जेब में सयाही गिर जाती थी जिससे साफ़ करने की और हटाने की बहोत कोसिस करते थे लेकिन दाग रह ही जाता था और अक्सर हम सबके साथ ये होता ही है चाहे हम खाना खा रहे हो तो सब्जी कई बार कपडे में गिर जाती है

 कोई फल खा रहे हो या चाय पि रहे हो कपडे में लग ही जाता है जिसे हम बहोत कोसिस करते है छुड़ाने की लेकिन नहीं हटा पाते | आज में आपको में बताने वाला हु की कपड़े में कोई सा भी दाग क्यों न हो जैसे स्याही के दाग , जामुन के दाग, हल्दी के दाग, केले आम के दाग , तेल के दाग , मिटटी के दाग, मेहँदी के दाग , कपडे में लगे जंग के दाग, गुटके पान के दाग, आइसक्रीम चोकलेट केक के दाग , कीचड़ के दाग या कोई भी दाग क्यों न हो उनको हटाने के 5 घरोलू तरीके तो चलिए देखते है ये तरीके कोनसे है ?

Kapde se daag hatane ke upay video

कपड़ों मे लगे दाग नॉर्मल पानी से क्यों नहीं छूटते ?

कपड़े से दाग हटाने के तरीके (kapde se daag hatane ke gharelu upay ) को जानने से पहले हमें ये जानना जरुरी है की आखिर दाग लगने पर नार्मल पानी से छूटता क्यों नहीं है ऐसा इसलिए होता है क्योकि जब कपडे में कोई भी दाग लगता है

तो वो कपड़ो के अन्दर तक जाके रेसो में चिपक जाते है और ये तभी हटाये जा सकते है जब रेसो और दाग लगने वाले पदार्थ के बीच में एक फिसलन दिवार बनाया जाये  जिसके लिए हम डिटर्जेंट और साबुन का इस्तेमाल करते है और ये यही काम करते है लेकिन कई दाग इतने मजबूती से चिपक जाते है की कपड़ो के रेसो में जिन्हें कपड़ो से अलग करने के लिए साबुन और डिटर्जेंट काफी नही होता इनके साथ कई दुसरे तरीको का इस्तेमाल करना पड़ता है |

कपड़ों के दाग कैसे छुड़ाएं 5 तरीके

कपड़ों के दाग छुड़ाने की बात करे तो आपको डिटर्जन्ट वाले पानी मे कुछ घंटों के लिए भिंगने के लिए छोड़ देना है और इसके बाद कपड़ों को धोना है ऐसे मे कपड़ा और भी अच्छे से साफ हो जाता है और दाग भी छूट जाता है | और फिर भी न छूटे तो हल्के से गुनगुने पानी मे डिटर्जन्ट डालके कपड़ों को उसमे डालके के कुछ समय के लिए छोड़ देना है इससे भी कोई भी गंदा कपड़ा क्यों न हो साफ हो जाता है |

लेकिन इससे भी न छूटे तो का करे आप ऐसे मे कुछ और भी तरीके है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है जो इस प्रकार है :

#1 कच्चे दूध और डिटर्जेंट का इस्तेमाल करके

    1.    एक कटोरी में कच्चा दूध ले ले 

    2.   अब उसे दाग लगे हु जगह पर थोडा डाले रगड़े फिर थोडा डाले रगड़े एक टूथ ब्रस हो तो और भी अच्छा है , कुछ देर तक रगड़े हल्का हल्का आप देखेंगे की दाग धीरे धीरे जाता नजर आयेगा

    3.   फिर उसे डिटर्जेंट पानी से अछे से धो ले

    4.   ध्यान यहाँ ये रखना है की जिस कपड़े में दाग लगा है उसे बिना पानी में भिगोये ही कच्चे दूध को लगाये और जब दाग निकलने लगे और निकल जाये तब उसे पानी में डाले वो भी डिटर्जेंट वाले पानी में और फिर अच्छे से धो ले |

    #2 कच्चे दूध , नीबू और डिटर्जेंट क इस्तेमाल करके

      अगर दाग कुछ जादा ही गहरा है और नंबर एक में  बताये गए तरीके से थोडा बहोत दाग नहीं छूटे तो कच्चे दूध के साथ आप नीबू का इस्तेमाल करे   इससे दाग पूरी तरह से निकल जायगा और फिर डिटर्जेंट पानी से धो ले और फिर नार्मल पानी से |

      #3 बेकिंग सोडा और नीबू का इस्तेमाल करके

        या एक ऐसा तरीका है जिससे जिद्धि से भी जिद्धि दाग को कपड़ो से हटाया जा सकता है वो भी आसानी से बस आपको जो में बता रहा हु उसे ध्यान से सुनना है

        1.    एक कटोरी में बेकिंग सोडा और नीबू लेके मिक्स कर ले

        2.   अब इस घोल को थोडा थोडा करके दाग लगे हुए जगह पे लगाए और हल्का रगड़ रगड़ के ब्रश की सहायता से दाग को हटाये

        3.   जब दाग हटने लगे तो गरम पानी में डिटर्जेंट मिला के दाग लगे हुए जगह को अछे से धो ले जिससे थोडा बहोत जो दाग बच गया होगा वो भी निकल जायगा

        #4 मट्टी का तेल का इस्तेमाल करके

          जब में छोटा था तब अक्सर मेरे कपड़ो में दाग लग जाते थे जिनमे से कई दाग ऐसे होते थे जो निकलते नहीं थे जिसको निकालने के लिए मेरी माँ अक्सर मिटटी के तेल का इस्तेमॉल करती थी जैसे च्विंगम से लगा दाग या कोई खाने की चीज से लगा हुआ दाग ,,  वो दाग लगे हुए जगह में थोडा मिटटी का तेल  लगाती थी और जिससे दाग पूरी तरह तो नही लेकिन निकल जाता था  सायद आप में से भी कई लोग इस चीज को जानते होंगे नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये | मिटटी का तेल का इस्तेमाल आजकल तो कम हो गया है लेकिन अगर आपके पास तो आप उसी भी कपडे में लगे दाग को निकल सकते है

          #5 सफ़ेद टूथ पेस्ट और नीबू

            1.    इसका इस्तेमाल आप तभी करे जब आपके कपड़ो में स्याही गिर गया हो

            2.   बस आपको करना ये है की जिस जगह पे स्याही गिरी है  उस जगह पर अन्दर और बहार दोनों तरफ सफ़ेद टूथ पेस्ट को लगा दे

            3.   और उसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे ध्यान रखे की सूखे नहीं और फिर गर्म पानी से धो ले

            4.   और फिर भी थोडा बहोत स्याही का दाग बच जाये तो उसे नीबू लगा कर रगड़े और धो ले

            अगर हम नीबू का इस्तेमाल सही से करे तो कोई भी दाग क्यों न हो कपड़े से हटाया जा सकता है  बस ध्यान रखे की कोई भी कपडे में दाग लगने पर उसे तुरंत पानी से गिला न करे यही गलती सब करते जो आपको नही करना है पहले इन तरीको का इस्तमाल करना फिर पानी से बाद में धोये 

            जो तरीके मैंने आपको बताया है वो सब काम करते है और नंबर 2 और 3 का इस्तेमाल आप कपडे में कोई सा भी दाग क्यों न लगा हो आप निकलने के लिए कर सकते है |

            उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की कपड़े से दाग हटाने के 5 घरेलु तरीके (kapde se daag hatane ke gharelu upay ) और आपको  पोस्ट पसंद आया होगा यही 5 तरीके है जिनसे आप कोई सा भी दाग क्यों न हो जामुन का दाग , सब्जी का दाग अगर कपडे में लग गया हो , या सफेद कपडे में भी क्यों न लगा हो हल्दी , सब्जी , जामुन , मिटटी आप आसानी से इन सब के लगे हुए दाग को निकाल सकते है उसके लिए बस जो तरीके आज हमने जाना है उसे ध्यान से फॉलो करना है और ये भी ध्यान रखना है की कपड़ो से दाग निकालते वक्त की कई दाग बहुत मजबूती से कपड़ो के रेसो में चिपक जाते है ऐसे में एक बार में दाग को निकालने की कोसिस ना करे पहली बार में थोडा लगा रह सकता है लेकिन धीरे धीरे निकल जाता है तो फिर मिलते है informative और जानकारी के साथ तब तक के लिए अपना और अपनों का ध्यान रखे खुस रहे , धन्यवाद !

            Leave a Comment