देखिए बादल के ऊपर क्या है ? aasman ke upar kya hai

aasman ke upar kya hai, badal ke upar kya hai : आपके दिमाग में यह जरूर आया होगा कभी न कभी की बादल के ऊपर क्या है? आसमान के ऊपर क्या है? पहले हमने जाना था कि बारिश कैसे होती है, बादल कैसे बनते हैं। उसमें यह भी सवाल पूछा गया था कि बादल के ऊपर क्या है?

आप ने टीवी में कार्टून में जरूर देखा होगा कि बादल के ऊपर लोगों को भी बैठा हुआ दिखाया जाता है, लेकिन वह इमेजिनेशन है वह एक कल्पना, वह रियालिटी नहीं है। रियालिटी कुछ और है जो आज हम जानेंगे |

आसमान के ऊपर क्या है ? बादल के ऊपर क्या है

तो चलिए जानते हैं आखिर बादल के ऊपर होता क्या है। पानी के गर्म होने से जो वास्प (भाप) बनती है, वह कम घनत्व का होता है यानी कि हल्का होता है और साथ में गर्म भी होता है और गर्म और हल्का होने के कारण वह ऊपर उठता है। और ऐसे ही जब बहुत ज्यादा मात्रा में भाप ऊपर उठते हैं तो बादलों का निर्माण होता है जो मैंने आपको बादल कैसे बनते हैं इस वीडियो में बताया था

लेकिन अब जान लेते हैं कि आखिर बादल के ऊपर क्या है। जैसे आप ऊपर जाते हो आपको प्रकास और व्यू देखने को मिलता है क्योंकि बादल के ऊपर कुछ नहीं है। जैसा नीचे है वैसा ही आपको ऊपर भी देखने को मिलेगा क्योंकि यह भाप होता है जब यह बहुत मात्रा में इकट्ठा हो जाता है, और भारी हो जाता है तो पानी बनकर बरसता है। बादल कैसे बनते हैं, आसमानी पानी कहां से आता है, बारिश कैसे होती है, यह तो मैंने पहले ही आपको बता रखा है।

वही अगर हम और ऊपर जाए पृथ्वी के बाहर तो आपको चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा देखने को मिलेगा और कई सारे गृह लेकिन उन्मे कोई जीवन नहीं है जिनमे से हमारा सूर्य जो एक प्रकार का ऊर्जा स्त्रोत है जलता हुआ आग का गोला दिखता है और  हमारी पृथ्वी जिसमे हम रहते है पृथ्वी के ऊपर से यानि इसे बाहर से देखा जाए तो एक गोल नीले गृह की तरह दिखती है जिसके आधे से ज्यादा (लगभग 71%) भाग मे पानी है | 

aasman ke upar kya hai video

एक सवाल और सबसे ज्यादा आता है कि बादल जो है वह तैरता क्यों रहता है ऊपर और उससे और ऊपर क्यों नहीं जाता?

बादल तैरता क्यों रहता है गिरता क्यों नहीं ?

तो बता दूं कि जिस उचाई तक बादल है उससे और ऊपर ऑक्सीजन ही नहीं है , हवा ही नहीं है। पृथ्वी के अंदर है, लेकिन पृथ्वी के बाहर नहीं है। और हल्के होने के कारण एक स्थान से दूसरे स्थान ऊपर ही तैरते रहते हैं ऐसे ही बनते और बरसते रहते हैं। फिर बनते हैं, फिर बरसते रहते हैं और इसके ऊपर थोड़ा और चलते हैं तो आप देख सकते हो यह हम अंतरिक्ष के बाहर आ गए हैं और बाहर से हम जो अपनी पृथ्वी को देखते हैं जो नीला दिख रहा है। यह सब पानी है और यह जो आपको सफेद सफेद दिख रहा है यह सारे बादल हैं जो घूमते रहते हैं इधर से उधर।

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और समझ में आ गया होगा कि बादल के ऊपर क्या है आसमान के ऊपर क्या है और बादल से और ऊपर जाते हैं तो हमारी पृथ्वी कैसी दिखती है और बादल कैसे दिखते हैं।

कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। फिर मिलते हैं ऐसे ही काम की जानकारी के साथ, धन्यवाद!


ऊपर आसमान में क्या है?

जैसे ही आप ऊपर जाते है आसमान के ऊपर अंतरिक्ष सुरू हो जाता है जहां गृह और तारे है

बादल के ऊपर कौन रहता है

बदल के ऊपर कोईऊ नहीं राहता यह एक कल्पना है

बादल के ऊपर कौन सा गांव है

बदल के ऊपर कोई भी गाँव नहीं और न ही कोई इंसान

बदल क्या है ?

बदल भाप से मिलके बनता है जब भाप जादा मात्र मे इकठ्ठा होता है तब भारी होने के करना बारिश के रूप मे बरसता है

बादल नीचे क्यों नहीं गिरते

बदल भाप से मिलके बने होते है जो बहुत ही हल्के होते है इसलिए वो ऊपर ही एक स्थान से दूसरे स्थान तैरते रहते हैं

Leave a Comment