जिंदगी में सफल इंसान कैसे बने? -Life me successful kaise bane

जिंदगी के रास्ते कांटों भरे हैं।

हिम्मत अपनी पहचान है।

रास्ते पर तो सभी चलते हैं।

जो रास्ता बनाएं वही तो इंसान हैं।

जीवन मे सफल इंसान कैसे बने, जिंदगी में कुछ बनने के लिए क्या करें? मुझे कुछ समझ नहीं अ रहा मैं क्या करू? सफल होने के लिए अपने अंदर के टेलेंट को कैसे पहचाने, मैं किसी भी काम को सुरू तो कर लेता हु लेकिन बीच मे ही छोड़ देता हु, किसी भी काम मे नंबर 1 कैसे बने? ऐसे है आप सबके सवाल जिसमे सबसे ज्यादा यही होता हैं कि जिंदगी में सक्सेसफुल कैसे बनें। लेकिन आपसे एक सवाल है। मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना कि आपके लिए सक्सेस का मतलब क्या है।

जब मैंने यह सवाल कई लोगों से पूछा की Successful का मतलब क्या है आपके लिए तो ज्यादातर लोगों के जवाब यही था अमीर बनना, बहुत ज्यादा पैसा कमाना, लेकिन क्या सच में सक्सेसफुल का मतलब अमीर बनना है? अगर सक्सेसफुल का मतलब अमीर बनना है तो जो अमीर घराने में जो बच्चे पैदा होते हैं, जो अमीर हैं वो ऑलरेडी बचपन से ही सक्सेसफुल हो गए हैं। लेकिन फिर क्यों वह यह सवाल करते हैं कि मैं जिंदगी में सक्सेसफुल नहीं बन पाया, जबकि ऑलरेडी अमीर हैं।

life me successful kaise bane video

Successful का मतलब क्या होता है

ऐसा इसलिए है क्योंकि हर एक इंसान के लिए सक्सेसफुल का मतलब अलग अलग है।

  • किसी इंसान के लिए एक बड़ा घर बंगला बनाना सक्सेस है
  • तो किसी इंसान के लिए दो वक्त की रोटी खाना सक्सेस है।
  • किसी इंसान के लिए बड़ी कार खरीदना सक्सेस है
  • तो किसी इंसान के लिए फसल उगाना सक्सेस है।
  • किसी इंसान के लिए singer बनना सक्सेस है तो किसी के लिए फोटोग्राफी
  • किसी इंसान के लिए किसी चीज मे नंबर 1 बनना सक्सेस है
  • तो किसी इंसान के लिए कुछ बनकर दिखाना।
  • किसी इंसान के लिए ₹10 करोड़ कमाना सक्सेस है।

देखीये पैसा हर एक फील्ड मे है लेकिन आपके लिए success का मीनिंग क्या है ये पहले आपको पता होना चाहिए | आप ज़िंदगी में Successful नहीं बन पाते हैं, क्योंकि आपको पता ही नहीं होता कि आपके लिए Success का मतलब क्या है।

ज़िंदगी मे Successful कैसे बने

अब मैं आपको बताने वाला हूं कि आखिर जीवन मे ज़िंदगी में सफल कैसे हो सक्सेसफुल कैसे बने। इतने साल का जो मेरा एक्सपीरियंस है, जो मैं ज़िंदगी जी रहा हूं, मैं बता दूं कि मैं मैंने बहुत सारी चीजे अचीव की है अपनी लाइफ में मुझे आज बहुत सारी चीजें आती हैं। मैं मल्‍टीपल फील्ड में काम कर सकता हूं। मेरे लिए सक्सेस का मतलब खुशी है।

जैसे मैं आज ये पोस्ट लिख रहा हूँ और आपक लोगों को बात रहा हु तो यह भी मेरे लिए एक सक्सेस है। जीवन में हम एक बार सक्सेस नहीं होते। कई बार होते है और कई चीजों मे होते है। बस फरक यते पड़ता है की आप खुद कुछ सोच और करने की कोसिस कर रहे हो जी जान से या दूसरे की तरफ से सोच रहे हो। तो चलिए जानते हैं कि आखिर लाइफ में सक्सेसफुल कैसे बनें।

1. पहचानो आपके लिए success का मतलब क्या है

जो मैंने आपको बताया। यहीं पर हर कोई मार खाते हैं और इसी कारण से ही आप लाइफ में सक्सेस नहीं हो पाते और इसके लिए आपको क्या करना होगा मैंने ये पोस्ट लिखा था 👉 जिंदगी में जब कुछ समझ में न आए तो क्या करें? इसमें मैंने आपको वह सारी चीजें बता रखी हैं। आप यह जो पोस्ट है इसमे आपको आर्टिकल और वीडियो दोनों मिल जाएगा उससे आपको क्लेयर हो जाएगा की आपके लिए सक्सेस का मतलब क्या है

वही अगर आप को समझ नहीं अ रहा की आपके पास क्या टेलेंट है आप अपने आपको कैसे पहचाने तो ये आर्टिकल और विडिओ आप देख सकते है इसमे माना सब बताया है

2. खुद को दूसरो से तुलना करे या नहीं 

नंबर दो किसी से भी कंपेयर नहीं करना है। ये आपको ध्यान रखना की अगर चांद अपनी तरफ है तो सूरज अपनी तरफ है। हर किसी की दुनिया में अपनी प्रायोरिटी है अपनी जरूरत है


कंपेरिजन कभी नहीं करना है और अगर आप कंपेयर करना भी है तो मैंने इस वीडियो में 👉जिंदगी में नंबर वन कैसे बने इसमे सब बताया है की आपको किस इंसान से और किस चीज से अपने आपको कंपेयर करना है और कैसे आप जिंदगी में नंबर वन बन सकते हैं।

3. किसी भी काम को बीच मे ही छोड़ देना

किसी काम को बीच में छोड़ देना : आपके साथ भी होता होगा कि आप कुछ सोचते होंगे और अचानक से मन हटता है और काम को बीच में ही छोड़ देते हैं। आपने कोई मूवी देखी और सोचा अरे यार ये तो मैं भी कर सकता हूं। स्टार्ट करते हैं, एक दिन करते हैं दो दिन कर तीन दिन मगर फिर मन नहीं करता और फिर छोड़ देते हैं।

किसी ने बोला इस चीज मे बहुत पैसा है उसने एह कोर्स किया और लाखों कमा रहा है तुम्हें भी यह कोर्स करना चाहिए। उस कोर्स में लग जाते हो। करना शुरू करते हैं। आगे चलकर पास भी हो जाते हो इसके आगे तो कुछ पता ही नहीं है की सिख तो लिया अब क्या ।

सबसे बड़ा कारण है यह भी एक अन सक्सेसफुल लाइफ की, कि आप किसी काम को करने से पहले ही छोड़ देते हो। क्यों छोड़ते हो? कारण यह है कि आपको उस चीज के बारे में पता ही नहीं होता ढंग से |

अगर आप कोई काम को सुरू कर रहे हो तो उस काम को पहले पहचानो। क्या सच में आपके अंदर से करने की चाह आई है या आपने कहीं देखा, सुना और आपका मन कर रहा है | किसी काम को अगर जानना है कि सच में आपके अंदर से आया है

तो जिस दिन आपके दिमाग में कोई भी चीज आ रही है उसे एक हफ्ते के लिए टाल के देखोऔर एक हफ्ते बाद इसको शुरू करेंगे और इस बीच उसके बारे मे पूरी जानकारी लो एक एक चीज के सीखना और कमाना सब चीज की जानकारी । उसके बाद भी अगर एक हफ्ते बाद भी आपकी दो क्रेजी नेस है जो आपकी जिज्ञासा है आग है उस चीज को अचिव करने की  उस काम को अचीव करने के लिए बढ़ रही है तो समझ जाना आप उसको बीच में नहीं छोड़ने वाले।

लेकिन अगर इस एक हफ्ते के अंदर आप उस चीज के बारे मे आप जानकारी लेते है और आपको लगता है माना तो ये सोच था और ऐसा है , कुछ जादा महनत है ऐसे सवाल आपके दिमाग मे आने लगे और मन नहीं रहा इसको करने का तो समझ जाना वह सही नहीं था आपके लिए|

तो किसी चीज को अगर आपको करना है तो उससे पहले उसको रिसर्च करो उसको समझो थोड़ा टाइम और उसके बाद स्टार्ट करो। तो आपको पता रहेगा कि सच में आप उस चीज को करना चाहते है या नहीं |

आप किसी भी काम को बीच में नहीं छोड़ोगे और आपको गिल्टी फील या बेकार हारा लाचार जैसा महसूस नहीं होगा। जो अंदर से आता है ना एक थप्पड़ मारने का। अपने आप को यार में कुछ नहीं कर प रहा वो सोच आपके अंदर नहीं आएगा और आप सही रह चुन पाओगे

4. खुद को कोसना बंद करो और आगे बढ़ो

नंबर चार और सबसे इम्पोर्टेन्ट कि अपने अंदर से रिग्रेट निकाल दो कि इस बंदे ने 21 साल की उम्र में करोड़ों रुपए कमा दिया। मैं 30 साल की उम्र में कुछ नहीं कर पाया इत्यादि|

 मैंने जैसे आपको बताया कि चांद अपनी तरफ, सूरज अपनी और हर किसी की अपनी प्रायरिटी होती है। कोई जल्दी करता है तो कोई बाद में करता है।

 कुछ चीजें हैं जो आपको करनी हैं, जो आपको जानने हैं, जो कुछ समझने हैं और जो भी मैंने पॉइंट बताया है इन सबको को अपनी लाइफ मे धीरे धीरे अपनाओ । इससे आपको पता चलेगा की आप अभी कितने पानी मे हो और क्या कमी है आप मे, कैसे सुधार करना है , कैसे आगे बढ़ना है और कैसे ज़िंदगी मे successful एक सफल इंसान बनना है |

और जब आप सुरू करो किसी भी चीज की सुरुआत तो अपने कॉपी बना लेना है। उस पर लिखना है कि आखिर आज आपने ऐसा क्या किया । ऐसा चीज जो आपको सक्सेसफुल बनने में मदद करेगा। रोज थोड़ा ही थोड़ा बढ़े लेकिन बढ़े यही सफलता का मूल मंत्र है

उम्मीद करता हूं वो यह पोस्ट पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो एक लाइक तो बनता है और जिन भी लोगों को लाइफ में कुछ प्रॉब्लम आ रही है, जिनको समझ में नहीं आ रहा है उनको यह पोस्ट ✔WhatsApp मे शेयर जरूर करे ताकि उनकी भी हेल्प हो सके।

life me successful kaise bane

Leave a Comment