Science Experiment In Hindi : विज्ञान के ऐसे ऐसे मजेदार एक्सपेरीमेंट्स है जिसे आप घर पर भी कर सकते है | विज्ञान को समझने के लिए उसे अगर प्रैक्टिकल करके देखा जाए तो और भी जल्दी समझ आता है | आज हम ऐसे ही 2 मजेदार Static Electricity के एक्सपेरिमेंट करने वाले है जिसे आप भी घर पर आसानी से कर सकते है |
एक्सपेरिमेंट्स ( Amazing science experiment in hindi )
- कुर्सी एक electricity जनरेटर
- गुब्बारों (balloon) के पास चुम्बकीये पॉवर
1. कुर्सी एक electricity जनरेटर (Static Electricity experiment 1)
क्या आपने कभी सोचा है गर्मियों के समय में कई बार ऐसा होता है जब हम कुर्सी या किसी वास्तु को छूते है तब हमें चिटक की आवाज से करंट लगने जैसा अहसास होता है और दोबारा उसी वास्तु को छूने पर कुछ नहीं होता ऐसा क्यों होता है ?
ऐसा तब होता है जब किसी वास्तु में static electricity इकठठी हो जाती है और जब हम उस वास्तु को छूते है तब उस वास्तु में मौजूद static electricity हमारे सरीर से होते हुए जमीन में चला जाता है और हमें कर्रेंट महसूस होता है |
1. इस एक्सपेरिमेंट (experiment) को करने के लिए हमें एक कुर्सी जिसमे पीछे की तरफ छोटे छोटे छेद बने हो और एक खुले जगह की जरुरत पड़ेगी और तीन लोगो की
2. कुर्सी को एक खुले जगह पे रख दे और किसी एक व्यक्ति को कुर्सी मे पालथी मोड़ कर पैर के दोनों अंगूठो को पकड़ के बैठा दे
3. एक “दुसरे” व्यक्ति को कुर्सी के पीछे वाले हिस्से को पीछे से किसी कपड़े या तोलिया से मारना है इतना तेज भी कुर्सी पर नहीं मरना के कुर्सी ही टूट जाए
4. आपको कुर्सी के पीछे से मारना जारी रखना है 2-3 मिनट बाद एक तीसरे व्यक्ति को कुर्सी पे बैठे व्यक्ति को छूने के लिए बोलना है आप देखेंगे की छूते ही छुने वाले व्यक्ति को चट की आवाज से कर्रेंट महसूस होगा जहा जहा आप छुओगे वहा वहा चट की आवाज से दोनों छूने वाले और बैठे व्यक्ति को कर्रेंट महसूस होगा |
5. अगर जादा देर तक कुर्सी को ऐसे ही किसी कपडे से या तोलिये से कुर्सी पर बहोत देर तक मारा जाए तो आप देखेंगे की जैसे ही तीसरा व्यक्ति कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के बालो को छूता है कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के बाल खड़े होने लग जायेंगे static electricity के कारण |
इसे भी पढे >> घर पर इलेक्ट्रिक पेन कैसे बनाए
कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को छूने पर चट के आवाज के साथ कर्रेंट क्यों महसूस होता है ?
होता ये है की जब कोई भी इन्सान कुर्सी पर बैठता है और दूसरी तरफ कुर्सी को किसी कपड़े या तोलिये को कुर्सी के पीछे मरने पर static electricity कुर्सी के माध्यम से बन के कुर्सी पर बैठे इन्सान में जमा हो जाता है और जब हम उस व्यक्ति हाथो या बाल को छूटे है तब वो जमा static electricity हमसे हो कर जमीन में चला जाता है जिसके वजह से हमें चटक की आवाज के साथ कर्रेंट महसूस होता है |
2. गुब्बारों (balloon) के पास चुम्बकीये पॉवर (Science experiment 2 )
क्या अपने कभी सोचा है कई बार जब हम गुब्बारा खरीदते है तब उसे हाथ में लेने पर वो चिपक क्यों जाता है ?
होता यह है की जब गुब्बारे वाला गुब्बारे में हवा भरता है तब गुब्बारे में हवा भरते वक्त गुब्बारा में हवा के बहाव से उत्पन घर्षण के कारण गुब्बारे में static electricity जमा हो जाता है और जब इसे किसी भी वसतो के संपर्क में लाया जाता है तब गुब्बारा दुसरे वस्तुयों को अपनी और आकर्षित करता है |
1. हमें एक गुब्बारे की जरुरत पड़ेगी और एक कॉपी के पेज और पेपर की
2. अब गुब्बारे में हवा भर ले
3. जो पेपर आपने लिया है उसे बालो में अच्छे से रगड़ के छोटे छोटे टुकडो में काट ले
4. गुब्बारे को भी अपने बालो और हाथो के हथेलियों में हल्का से रगड़ ले
5. अब जब आप दोनों पेपर के टुकडो और गुब्बारे को एक एक दुसरे के करब लोगे तो आप देखोगे की गुब्बारा और पेपर एक दुसरे को अपनी तरफ उनमे जमा static electricity खीच रहे है
गुब्बारा पेपर के टुकड़ो को अपनी और आकर्षित क्यों करता है ?
जब आप गुब्बारे में हवा भरते है तो उसमे घर्षण के कारण static electricity जमा हो जाती है और जब आप उस गुब्बारे को अपने बालो में रगड़ते है तब उसमे मोजूद static electricity चार्ज हो जाता है जिससे जब पेपर के टुकड़े को गुब्बारे के पास लाया जाता है तब गुब्बारा पेपर के टुकड़े को अपनी और आकर्षित करता है |
आप इन एक्सपेरिमेंट को घर पर आसानी से कर सकते है कोई भी सवाल हो या आपको कुछ पूछना हो आप नीचे comment box में पूछ सकते है फिर मिलते है दुसरे मजेदार और informativeजानकारी के साथ अपना और अपनों का ख्याल रखिये हसते और मुकुराते रहिये पोस्ट पसंद आया हो दुसरो को शेयर जरुर करे नीचे whatsapp का आप्शन आपको मिल जायगा धन्यवाद !
उमीद करता हु की आपको science experiment in hindi पसंद आया होगा और कोई भी experiment या science project को लेकर आपको अगर सवाल है तो आप यहाँ पूछ सकते है धन्यवाद !
Nice Post