लोहे से जंग हटाने के उपाए ?
पिछले पोस्ट में मैंने आपको बताया था लोहे में जंग कैसे लगता है क्या कारण होते है जिसके वजह से लोहे में जंग लगता है और दूसरी जगह सोने और स्टेनलेस स्टील में क्यों नहीं लगता |
आज में आपको बताऊंगा लोहे में लगे जंग को हटाने के उपाए की अगर लोहे की किसी वस्तु में जंग लग जाये तो उसमे लगे जंग को घर पर कैसे हटाये वो भी घर के सामान से तो चलिए जानते है |
लोहे से जंग को हटाने के लिए इन उपायों का इस्तेमाल आप घर पर कर सकते है :
1. सफ़ेद सिरके का प्रयोग करके
हम जंग लगे वस्तु में सफ़ेद सिरके का इस्तेमाल कर के उसमे लगे जंग को हटा सकते है बस आपको सिरके में जंग लगे लोहे को डुबोना है और कुछ घंटो के लिए छोड़ देना है और अगर लोहा/वस्तु जिसमे जंग लगा है
सफ़ेद विनेगर |
वो बड़ा हो तो सिरके को उसके ऊपर ही डाल दे ध्यान रखे की सिरके सरे हीसे में फ़ैल जाये और फिर कुछ घंटो के लिए छोड़ दीजिये | अब उसे सिरके में भींगे हुए कपडे के टुकड़े से रगड़ के साफ कर ले |
ध्यान रखे अगर आपके पास सफ़ेद सिरका न हो तो आप साधारण सिरका का भी इस्तेमाल कर सकते है बस आपको साधारण सिरके में उस जंग लगे वस्तु को डुबो के 24 घंटे के लिए छोड़ दे और 24 घंटे के बाद पहले की तरह ही सिरके में कपडे के टुकड़े को भिगोकर वस्तु को रगड़ के साफ कर ले
आप देखेंगे की जंग लोहे से छुट/हट जायगा | ये अबतक का आसान तरीका है जिसके जरिये आप कोई सा भी लोहे का जंग क्यों न हो आप आसानी से हटा सकते है
2. नीबू और नमक अजमाए
अबतक का सबसे आसान घरेलु तरीका नीबू और नमक से जंग छुड़ाना है क्योकि ये चीजे हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है वस्तु से जंग को हटाने के लिए आपको करना ये है जंग लगे हुए हिस्से में नमक को छिड़क के नमक की एक परत चढ़ा दे फिर उसमे नीबू को निचोड़ दीजिये मतलब नीबू का रस उसमे डालना है फिर उसे लगभग 3 घंटे के लिए छोड़ दीजिये इसके बाद जब लगभग 3 घंटे हो जाये तो उसे नीबू के छिलके से रगड़ के साफ कर ले |
3. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करे
बेकिंग सोडा जिसे हम खाने का सोडा भी कहते है इसका भी इस्तेमाल हम जंग को हटाने के लिए कर सकते है इसके लिए आपको बेकिंग सोडा को पानी में मिक्स करना है ध्यान रहे की मिक्स करने के बाद जो पेस्ट इतना गाढा हो की उसे जंग लगे हुए हिस्से में लगाया जा सके |
अब बस आपको इस बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट को जंग लगे हुए हिस्से में लगाना है और कुछ समय के लिए छोड़ देना है उसके बाद वस्तु को अछे से रगड़ के साफ कर ले आप देखेंगे की साफ करते है जंग हट जायगा | साफ करने के लिए आप ब्रश ,ब्रश जैसे किसी चीज का इस्तेमाल कर सकते है ख़राब टूथ ब्रश हो फिर भी चलेगा
|
4. साबुन (बर्तन धोने वाले ) और आलू का इस्तेमाल करे
ये तरीका लगभग काम करता है इस तरीके का इतेमाल तब करे जब कोई छोटा या थोडा बहोत जंग लगा हो या आपके पास कोई आप्शन न हो |
इसमें आपको एक आलू को दो भागो में काट लेना है और एक कटोरी या कटोरी जैसी चीज में बर्तन धोने वाले साबुन ले लेना है और आलू के आधे कटे हुए हिस्से से कटोरी में रखे हुए बर्तन धोने वाले साबुन से दुबोके जंग लगे हुए हिस्से में रगड़े इअसा कुछ बार करने पर जंग निकल जायगा |
5. रेगमाल जैसे रगड़ने वाले चीजो का इस्तेमाल करे
यह एक तरह का पेपर होता है, इसका इस्तेमाल आप तब करे जब कोई भी तरीका काम न आए रेगमाल या रेगमाल जैसे किसी दुसरे चीज को जंग लगे हुए हिस्से पर रगड़े ऐसा करने से जंग टुकड़ो में टूट के निकल जायगा लेकिन ध्यान रखे इसके इस्तेमाल से अगर लोहे में कलर लगा है तो वो भी हट जायगा | ये आपको कोई भी पास के दुकान में मिल जायगा जहा घर की चीजे (houseHold )मिलती हो
रेगमाल (Sandpaper) |
वैसे ऊपर बताये गए सरे तरीको से जंग को हटाया साफ किया जा सकता है
कपड़े में लगे जंग के दाग को कैसे हटाये देखे :
कपड़े में लगे जंग को हटाने के लिए आप नीबू के रस (लेमन जूस ) का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको बस कपड़े के जिस जगह पे दाग लगा है उस जगह नीबू के रस को डालना है
और ध्यान रखना है की वो सूखे नहीं | उसके बाद उस जगह को जिस दाग वाले हिस्से में अपने नीबू का रस डाला है उस जगह को अब पानी से धो ले उसके बाद पुरे कपडे को धो लीजिये|
और ध्यान रखना है की वो सूखे नहीं | उसके बाद उस जगह को जिस दाग वाले हिस्से में अपने नीबू का रस डाला है उस जगह को अब पानी से धो ले उसके बाद पुरे कपडे को धो लीजिये|
उमीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा फिर मिलते है दुसरे ऐसे ही अमेजिंग और informative पोस्ट/जानकारी के साथ धन्यवाद !
#lohe_se_jang_kaise_utare by letsplayscience.in