बिजली क्यों और किसे गिरती है ? : Aasman se bijali kaise girti hai – bijli kaise chamakti hai

बिजली क्यों और किसे गिरती है ? : bijali kaise girti hai – badal me bijli kaise banti hai 

bijli kaise banti hai ,bijli kyo girti hai
टॉपिक कवर्ड :

ü  bijali
kaise girti hai 

ü  aasman se bijli kaise girti hai

ü  badal
me bijli kaise banti hai

ü  bijli
kaise chamakti hai

बिजली क्यों गिरती है 

पिछले पोस्ट में मैंने आपको बाताया था के आसमान में पानी आता कहा से है , बादल कैसे बनते है , बारिश कैसे होती है ?जिसमे मैंने आपको पूरी जानकारी दी थी
आज हम जानेंगे की बिजली कैसे गिरती है और साथ ही साथ आपके सारे सवालो के जवाब भी जानेंगे जैसे बिजली धरती पर ही क्यों गिरती है , बिजली बदलो में बनती कैसे है , बिजली कैसे गरजती है , हमे बिजली कड़कते वक्त बिजली की प्रकाश पहले दिखाई देती है और आवाज बाद में सुनाई देता है ऐसा क्यों होता है | तो चलिए जानते है ऐसा क्यों होता है

सूर्य की गर्मी से  जब  नदी , समुद्र ,
तालाबो से आया हुआ भाप जब बादल बनता  है तब भाप ठंडा होक बर्फ में बदल जाता है  तेज हवाओ के कारण घर्षण उत्पन होती है जिससे static करंट उत्पन होती है  तब बादल के उपरी हिस्से में धन मतलब  पॉजिटिव चार्ज  और निचली भारी हिस्से में श्रण मतलब नेगेटिव चार्ज जाता है | जिससे होता ये है जब ये बादल के चार्ज पार्टिकल  या कहे जब ये बादल आपस में टकराते है तो इनके टकराने से घर्सन के कारण आवेस उत्पन्न होता है जिससे बिजली पैदा होती है
 कुछ सवालो के जवाब जान लेते है
bijli kaise banti hai, bijli kyo girti hai ka video


बिजली धरती पर क्यों गिरती है ? (Bijli kaise girti hai )

जैसा की मैंने आपको बताया पॉजिटिव चार्ज धरती के ऊपर और नेगेटिव चार्ज बादल के नीचे फैलाना सुरु कर देते है और हम जानते ही है की एक तरह के चार्ज जैसे ++ या – – एक दुसरे से दूर जाते है और अलग तरह के चार्ज जैसे +- या -+ एक दुसरे को आकर्षित करते है  और जब घर्षण के कारण बिजली पैदा होती है जब ऐसा हो रहा होता है तब चलती हुई हवाओ और आंधी तूफान के नीचे धरती पर घर्षण के कारण पॉजिटिव और नेटिव चार्ज उत्पन होते है नेगेटिव चार्ज को धरती अपने अन्दर ले लेता है और तब बादल के निचे के नेगेटिव चार्ज पार्टिकल धरती के पॉजिटिव चार्ज पार्टिकल को आकर्षित करती है जिससे बिजली कही और जा कर धरती पर ही गिर जाती है

बिजली दिखाई पहले और गरज की आवाज सुनाई बाद में देती है  क्यों ? (Bijli kaise chamakti hai )

ऐसा इसलिए होता है क्योकि प्रकाश की स्पीड साउंड की स्पीड से जादा होती है जिसके कारण बिजली की चमक हमें पहले दिखाई देता है गरज की आवाज को हमारे कानो तक पहोचने में समय लगता इसलिए बिजली की गरज हमें बाद में सुनाई देता  है

 बिजली चमकते वक्त गरज की आवाज क्यों आती  है ?

आप तो ये जानते ही है जब किसी बहोत गरम चीज को ठन्डे पानी में मिलाने पर तेज छन की आवाज सुनाई देती है ऐसा ही इसमें भी होता है जब बादल टकराते है तब घर्षण के कारण पैदा हुई बिजली का तापमान बहोत जादा होता है मतलब बहोत ही जादा गर्म होता है जबकि हवा में मोजूद पानी के कण ठन्डे होते है बर्फ होते है जब ये दोनों आपस में मिलते है तब गरज की आवाज आती है और ये गरज की आवाज और भी तेज होती है जब बिजली धरती पर गिरती है   

उमीद करता हु आपको पता चल गया होगा की आसमान में बिजली आता कहा से आता है , बिजली धरती पर क्यों गिरती है गरज की आवाज बाद में और प्रकास पहले क्यों दिखाई देता है कुछ समझ आया हो या कोई भी सवाल पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप पूछ सकते है , दुसरो तक ये जानकारी जरुर पहोचाये आपका 1 शेयर मुझे ऐसे ही अच्छे और जानकारी वाले पोस्ट लिखने के लिए मोटीवेट करता है ,वेबसाइट में नए हो तो subscribe जरुर करे ताकि जब में पोस्ट पब्लिश करू तो सबसे पहले आपको पता चले  , धन्यवाद् !

Leave a Comment