राकेट लांच कैसे होता है | rocket kaise udta hai ~ #letsplayscience

राकेट कैसे लांच होता है | How Rocket Launch in hindi 

rocket kaise launch hota hai
                           rocket kaise udta hai
राकेट एक ऐसा वायु यांन है जिसका अविष्कार अन्तरिक्ष में जाने के लिए किया गया था और इसी की सहायता से हम पृथ्वी के बहार अन्तरिक्ष में satelite को भेज पाते है | राकेट को अन्तरिक्ष में भेजने की सुरुआत एक space सेंटर से होती है इंडिया में isro से भेजा जाता है राकेट को अन्तरिक्ष में और अमेरिका में नासा (NASA) द्वरा
 
राकेट के लांच होने से पहले ही इसमें इतना इंधन भर दिया जाता है की आसानी से अपने डेस्टिनेशन तक पहुच जाए उसके बाद जब अन्तरिक्ष के बहार  यह पहुचता है तब इसमें लगे लगे पार्ट्स अलग होने लगता है 

बात करे की इंधन ख़तम होने के बाद भी ये पृथ्वी के चारो तरफ घूमता कैसे रहता है इसमें  सोलर पैनल लगे होते है जो सूर्य की सहायता बिजली बनाते है और उससे ही satellite चलता है

rocket kaise udta hai video
 
किसी भी वस्तु को ऊपर फेकने के लिए बहुत जादा बल की जरुरत पड़ती है वैसे ही हवाई जहाज , पक्षी को उड़ने के लिए नीचे से बल की जरुरत पड़ती है और जिसमे इनके पंख मदद करते है जब पंख हवा से टकराती है 


तब हवा को पीछे दबाव देकर ये ऊपर उठते है  इसी तरह राकेट भी उड़ता है लेकिन इसमें पंख नहीं होते इसलिए राकेट को ऊपर उठने के लिए बल (धक्का) इनमे लगे इंजन से मिलाता है
 
राकेट 2 तरह के होते है ठोस इंधन वाले राकेट इन्सान द्वारा बनाये गए प्रथम राकेट है ये सैकड़ो सालो पहले चीन में बनाये गए थे  और तरल इंधन वाले राकेट

ठोस इंधन वाले राकेट इंजन

ठोस इंधन राकेट को इस तरह बनाया जाता है की इंधन तेजी से जले पर विस्फोट हो  एक विस्फोटक बारूद 75% नाइट्रेट +
10%
सल्फर (गंधक ) + 15% कार्बन से बनता है लेकिन राकेट इंधन में इस मात्रा में अगर इन्हें नहीं मिलाया जा सकता ऐसा करने से राकेट का इंजन फट सकता है इसलिए इसमें 72% नाइट्रेट +
4%
सल्फर (गंधक) + 24% कार्बन का इस्तेमाल करके बनाया जाता है जिससे राकेट इंजन को लम्बे समय तक उर्जा मिलती रहती है लेकिन फटता नहीं है |
 
 

द्रव (तरल) इंधन वाले राकेट इंजन

तरल इंधन वाले राकेट सरल सिधांत पे काम  करता है इन इंजन में  इंधन  और ओक्सिडाईजर (ऑक्सीजन को मिलाना ) को एक  ज्वलन  चैम्बर (कक्ष) में भेजा  जाता है जहा सारी क्रिया होती है और इंजन से उत्सर्चित (निकलता ) होता है | 

इन द्रव इंधन वाले राकेट इंजन में कई सारे इंधन का सम्मिश्रण का प्रयोग किया जाता है  जैसे :

  • 1  गैसोलीन और द्रव आक्सीजन : गोड्डार्ड (गोड्डार्ड ने 1926 में पहला द्रव राकेट इंजन बनाया था ) के प्रारंभिक राकेटो मे प्रयोग
  •   द्रव हायड्रोजन तथा द्रव आक्सीजन : अंतरिक्ष शटल के मुख्य इंजिनो मे प्रयोग
  •  केरोसीन और द्रव आक्सीजन : अपोलो अभियान के सैटर्न V बुस्टर राकेट के प्राथमिक चरण मे प्रयोग
  •   मोनोमेथील हायड्रेजीन /नाइट्रोजन टेट्रोक्साइड: कैसीनी यान मे प्रयोग
  •   अल्कोहल और द्रव आक्सीजन: जर्मन v2 राकेटो मे प्रयोग 

सबसे जादा पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब :  रॉकेट क्या होता है?

राकेट एक ऐसा वायु यां है जिसका अविष्कार अन्तरिक्ष में जाने के लिए किया गया था और इसी की सहायता से हम पृथ्वी के बहार अन्तरिक्ष में satelite को भेज पाते है


राकेट के आने से ही हम सॅटॅलाइट को अन्तरिक्ष में भेजने में सफल हो पाए और इन्ही भेजे गए sattelite की सहायता से अज पूरी दुनिया में एक नेटवर्क का जल फैला हुआ है  जिसकी मदद से हम tv प्रोग्राम , internet , फ़ोन पे बात करना संभव बन पाया |

रॉकेट और मिसाइल में क्या अंतर है?

बात करे मिसाइल और राकेट में अंतर की तो राकेट दिशाहीन मतलब राकेट अपने टारगेट से भटक सकते है जबकि मिसाइल नहीं इनमे बहले से ही टारगेट सेट कर दिया जाता है

रॉकेट में कौन सा ईंधन डाला जाता है?

राकेट में दो तरह के इंधन का इस्तेमाल किया जाता है राकेट को उर्जा देने में द्रव इंधन और ठोस इंधन इस्तेमाल होता है
 

रॉकेट अंतरिक्ष में कैसे जाता है?

राकेट में इंधन होता है जो ऑक्सीजन (ओक्सिडाईजर ) की उपस्तिथि में जलता है जिससे राकेट को  निचे से ऊपर की और बल मिलता है (upthrust) ये  Newton के तीसरे गति के सिद्धांत पे काम करता है  
 

ठोस ईंधन कौन सा है?

ठोस ईँधनकोयला, गोबर, लकड़ी, चारकोल ,कोक आदि
 

तरल ईंधन क्या है?

द्रव (तरल) ईंधन
पेट्रोल, घासलेट, पेट्रोलियम (डीजल), कोलतार, एथेनॉल, नैप्था आदि
 
रॉकेट में कौन सी गैस भरी जाती है?
रॉकेट कैसे बनता है?
रॉकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन क्या कहलाता है?
भारत के पास कितनी मिसाइल है?
अंतरिक्ष यान में कौन सा ईंधन लगता है?
रॉकेट का सिद्धांत न्यूटन के कौन से नियम पर आधारित है?
भारत का प्रथम रॉकेट कौन सा है?
रॉकेट 1 मिनट में कितनी दूरी तय करता है?
अंतरिक्ष यान की स्पीड कितनी होती है?
भारत में पहला रॉकेट कब छोड़ा गया?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहाँ स्थित है?
भारत का प्रथम उपग्रह कब छोड़ा गया?
ईंधन क्या है इसकी उपयोगिता एवं स्त्रोत का वर्णन कीजिए?
ईंधन संरक्षण क्या है?
प्राकृतिक ईंधन क्या है?

#rocket_kaise_udta_hai

: by letsplayscience.in

इसे भी देखे सबसे जादा पसंद किये जाने वाले पोस्ट :

1. इंग्लिश कैसे सीखे ? घर बैठे  100% 
2. क्या आप भी जिंदगी में कुछ करना बनना चाहते है तो जरुर देखे The Power of habit
3. कैसी होगी हमारी भविष्य की दुनिया ? क्या आप जानते है ? 
4. इलेक्ट्रिक पेन कैसे बनाये घर के सामान से 
5. इलेक्ट्रिक चुम्बक कैसे बनाये घर पर ? 
6. कंप्यूटर में  हिंदी में कैसे लिखे | Input tools Hindi offline Installer
7. द्रव नाइट्रोजन (liquid Nitrogen) क्या होता है ?  Leidenfrost effect
8. मुर्गी पहले आई या अंडा ? जवाब देखे | Which came first Murgi or anda
9. क्या आप जानते है ? | 5 Amazing facts in hindi 
10. Iron Rust : लोहे में ही जंग क्यों लगता है ?

Leave a Comment