ghar baithe english bolna kaise sikhe : अंग्रेजी कैसे सीखे या शुरू से इंग्लिश बोलना कैसे सीखें को लेकर हर एक इन्सान के दिमाग में कई सारे सवाल आते है आप इंग्लिश सीखना तो चाहते है लेकिन समझ नहीं आता की कैसे सीखा जाए ऐसे मे आप कई तरीके देखते है ग्रामर सीखते है और इंग्लिश बोलना सीखने की कोसिस करते है लेकिन आप सिख नहीं पाते| क्या आपने कभी सोचा है की ऐसा क्यों होता है और इंग्लिश बोलना सीखने का सही तरीका क्या है ?
आज में आपको बताने वाला हु की सुरु से इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ,जिस तरीके से मैंने इंग्लिश बोलना सिखा जो मेरातरीका था वही तरीका में आज आपको बताने वाला हु तो अगर आप सच में इंग्लिश बोलना चाहते है तो जो बताने वाला हु उसे ध्यान से सुने और फॉलो कर के देखिये सायद ही आजतक आपको किसी ने ये बताया हो |
शुरू से इंग्लिश बोलना कैसे सीखें
इंग्लिश एक इंटरनेशनल भाषा है आज के टाइम पे इंग्लिश बोलना उतना ही जरुरी है जितना एक फ़ोन में ट्रांसलेटर का होना , इंग्लिश सिखने के लिए सबसे पहले आपको इस चीज पे फोकस करना है की इंग्लिश भी एक भाषा है जैसे हिंदी , पंजाबी इत्यादि| आपको इसे भी वैसे ही सीखना है जैसे आपने अपनी भाषा को सिखा है | आज में आपको तरीका बताने वाला हु जो आपको इंग्लिश सिखने में मदद करेगा |
इंग्लिश बोलना सिखने के लिए सबसे जो इम्पोर्टेन्ट चीज है वो है माहोल , मतलब आपके आसपास का वातावरण कैसा है क्या इंग्लिश बोला जाता है या कोई और भाषा, क्योकि बता दू की इंग्लिश एक भाषा है जैसे हिंदी एक भाषा है इंग्लिश बोलना सिखने के लिए आपके पास ऐसा वातावरण होना चाहिए लेकिन हम जानते है हम ऐसे जगह में रहते है जहा किसी के सामने इंग्लिश बोलने की कोसिस भी करे तो बोला जाता है अंग्रेज बन रहा है और भी बहोत कुछ तो वातावरण तो दूर की बात | इसलिए इंग्लिश बोलने का वातावरण हम खुद बनायेंगे और जानेंगे कुछ तरीके जिनके जरिये मैंने खुद इंग्लिश सिखा ओर और भी कई लोगो ने सिखा जिनको मैंने बताया |
1.Speak Freely
सुरु से इंग्लिश बोलना सिखने के लिए सबसे पहले आपको बोलते समय कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए की गलत न हो जाए या मुझे नहीं आता main नही बोल पाउँगा और कभी नहीं सोचना चाहिए की सामने वाला मेरे से जादा बेहतर है बता दू की जब उसने भी सुरुआत की होगी तब उन्हें भी बोलना नहीं आता था ,टूटी फूटी ही सही लेकिन बोलो बस ये कोसिस करो की बोलते वक्त हाथ और इशारों का भी इस्तेमाल करो
इस बात को याद रखना आप जो भी भाषा बोलते हो जब आपने उसकी सुरुआत की होगी तब सुरुआत में आप सही से नहीं बोल पा रहे होगे जैसे एक छोटा बच्चा सभी चीजो को टूटी फूटी भाषा में बोलता है
जैसे माँ ,पा, रोटी , मम ,स्कूल लेकिन एक वर्ड से ही हम समझ जाते है की वो बच्चा बोलना क्या चाहता है और फिर धीरे धीरे वो पूरी तरह से बोलना सिख जाता है | वैसे ही आपको इंग्लिश बोलते समय टूटी फूटी ही सही लेकिन बोलो जैसे I go, I eat, I go school, I sleep, go straight left right , I go hospital come home etc. सुरु में कोई भी परफेक्ट नहीं होता और बोलते समय आपको लोगो की बातो को बिलकुल भी ध्यान नहीं देना क्योकि लोग मजाक उड़ायेंगे लेकिन फिर बाद में वही तारीफ भी करेंगे
|
- बिंदास बोलना है सुरु में टूटी फूटी ही सही लेकिन बोलो
- कोई भी movie देखो इंग्लिश भाषा में ही देखो ये नहीं सुरु में हिंदी में देख लेता हु और बाद में इंग्लिश में देखूंगा , मानता हु की सुरु में आपको समझ नहीं आयगा लेकिन धीरे धीरे आपको भाषा समझ आने लगेगा
- कॉंफिडेंट रहना है
2. Watch movies in English
जनता हु की इंग्लिश movie समझने में बहोत मुस्किल होगी लेकिन आपको movies को इंग्लिश में ही देखना चाहिए सुरु में दिक्कत आयेगी समझने में फिर धीरे धीरे आप समझने लगोगे और समझने के साथ साथ आप मन में बोलने भी लगोगे इंग्लिश में जो आपने movie में देखोगे और और धीरे धीरे इंग्लिश में बात भी करने लगोगे ,में सारी animated, hollywood movies को इंग्लिश में ही देखता हु और आज में अच्छे से इंग्लिश समझ भी लेता हु और बोल भी |
3.Talk with chatbot
आजकल फ़ोन तो हर किसी के पास है अगर आपके पास भी mobile फ़ोन है तो उसमे गूगल assistant तो होगा ही होगा आप उसका इस्तेमाल इंग्लिश सिखने के लिए कर सकते हो ये एक बेस्ट तरीका है
mobile फ़ोन का सही इस्तेमाल इंग्लिश सिखने के लिए बस दिन में कुछ टाइम निकलना है और उस topic पे गूगल asistent से बात करना है जिस topic पे आपको इंटरेस्ट है |
बस ये याद रखे ये तरीका तभी काम आयेगा जब आपको थोडा बहोत इंग्लिश बोलना और समझना आता हो इसलिए ऊपर के स्टेप 1 और 2 को जरुर फॉलो करे |
इसे भी पढे >> बिना डरे घबराये पहली बार स्टेज पर कैसे बोले ?
#english_kaise_sikhe : उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की “सुरु से इंग्लिश कैसे सीखें” और पोस्ट पसंद आया होगा आज मेने इंग्लिश सिखने के लिए जो भी बताया है वो मैंने खुद इस्तेमाल किया है और अगर में सिख सकता हु तो आप भी सिख सकते हो “ Best of Luck” फिर मिलते है ऐसे ही interesting टॉपिक के साथ दुसरे पोस्ट अपना और अपनों का ख्याल रखे ,धन्यवाद !
#english_bolna_kaise_sikhe by letsplayscience.in
I spoke English falsely