pehle murgi aayi ya anda
Pehle murgi aayi ya anda : मुर्गी पहले आई या अंडा ? ये एक ऐसा सवाल है जिसको हम बचपन से सुनते आ रहे है मूवी में, दोस्तों में और कोई न कोई पूछ ही लेता है और क्यों न पूछे क्योकि “ मुर्गी पहले आई या अंडा “ इस सवाल ने सभी के नाक में दम कर रखा है छोटे से लेके बड़े लोगो चाहए वो वैज्ञानिक ही क्यों न हो कोई भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए |
अगर आपसे ही पूछा जाए के कोन सबसे पहले आया तो अगर आप बोलते है की मुर्गी पहले आई तो सवाल उठता है की पहले अंडा आया होगा तभी तो मुर्गी उससे आई होगी और अगर आप बोलते है की अंडा पहले आय होगा तो सवाल उठता है की अंडा तो मुर्गी देती है तो बिना मुर्गी के अंडा कैसे आया होगा |
आखिकार इतने सालो बाद इसका जवाब मिल ही गया और आज में आपको यही बताने वाला हूँ की कोन पहले आया मुर्गी या अंडा जिसे जानने के बाद जबभी कोई आपसे पूछेगा अंडा पहले आया या मुर्गी आप आसानी के साथ बता पाएंगे | तो चलिए जानते है इस मुर्गी + अंडे के पीछे के फंडे को :
ये तो आप भी जानते है की दुनिया भर के वैज्ञानिक ,शोधकर्ता भी “पहले मुर्गी आई या अंडा ( Pahle murgi aayi ya anda )इस सवाल का जवाब ढूंढने में लगे हुए है की लेकिन आज से पहले इस पहेली (सवाल ) का जवाब किसी को भी नहीं पता था | इंग्लेंड के वैज्ञानिक (शोधकर्ताओ) कपो इसका जवाब मिल गया है और उन्होंने scientificly बताया है की मुर्गी पहले आई या अंडा |
‘
video विडियो : pehle murgi aayi ya anda
शोधकर्ताओ (वैज्ञानिको ) का साइंटिफिक दावा है की मुर्गी पहले आई
कोलिन फ़्रीमैन ने बताया की अंडे के छिलका को बन्ने के लिए OC17 प्रोटीन की जरुरत पड़ती है और ये प्रोटीन मुर्गी के अंडाशय में पाया जाता है और यह प्रोटीन मुर्गी के अण्डाशय में पाया जाता है इसका मतलब अगर मुर्गी का अण्डाशय नहीं तो मुर्गी के अंडे को बनने में मदद करने वाला प्रोटीन नहीं इससे ये साबित होता है की मुर्गी पहले आई और उसके बाद मुर्गु से अंडा आया |
बिना अंडे के मुर्गी पहले कहा से आई होगी ?
pahle anda aaya ki murgi: ये सिद्ध हो गया की मुर्गी पहले आई लेकिन अब ये सवाल उठता है की मुर्गी पहले आई लेकिन बिना अंडे के आई या कही और से अब इसका भी जवाब देख लेते है
हमारी दुनिया में लाखो से भी जादा पक्षी है
मुर्गी का जनम तब हुआ होगा जब किसी पक्षी के अंडाशय में दिक्कत हुई होगी और इस दिक्कत के कारण जब उस पक्षी ने अंडा दिया तब उसमे उस डीएनए में दिक्कत के कारण मुर्गी आई होगी और फिर उस मुर्गी ने अंडा दिया होगा और फिर मुर्गी अंडा का सिलसिला चालू हुआ
उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की पहले मुर्गी आई या अंडा ( pehle murgi aayi ya anda ) और पोस्ट पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा की मुर्गी पहले आई या अंडा (pehle murgi aayi ya anda ) अभी भी आपको अगर कुछ समझ न आ रहा हो तो अपने सवाल आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है SHARE शेयर जरुर करे अपने दोस्तों के साथ आपका एक शेयर हमारे इस परिवार letsplayscience को बढ़ने में मदद कर सकता है फिर मिलते है दुसरे पोस्ट में अपना और अपनों का ख्याल रखे धन्यवाद !
#pehle_Murgi_aayi_ya_anda by letsplayscience.in