लोहे में ही जंग क्यों लगता है ? : lohe mein jung lagna – lohe ko jung lagne se kaise bachaye
lohe ko jung lagne se kaise bachaye
लोहे में ही जंग क्यों लगता है?
lohe mein jung lagna :लोहा दुनिया में सबसे इम्पोर्टेन्ट मेटल में से एक माना जाता है चाहे बिल्डिंग बनाना हो या कोई मशीन हर जगह लोहे का इस्तेमाल होता है लोहा मजबूत होता है और हम उसे अपने तरीके से ढाल सकते है लेकिन लोहे में जंग बहुत जल्दी लगता है और कहे तो लोहे में जंग लगता है जबकि बाकि दुसरे धातुओ (मेटल) में जंग नहीं लगता है
लोहे में जंग ऑक्सीडेशन परक्रिया के कारण लगता है नमी के संपर्क में आते ही लोहे की सतह पे एक परत जमनी लगती जिससे लोहे और ऑक्सीजन में रिएक्शन होता है और लोहा आयरन ऑक्साइड में परिवर्तन हो जाता है जो हल्का सा लाल रंग का होता है जिसे हम इंग्लिश में रस्ट (rust) और हिंदी में जंग कहते है |
water + oxygen → moisture (नमी)
रिएक्शन : Iron(लोहा) +
Water(पानी) + Oxygen(ऑक्सीजन) → Rust(जंग)
Water(पानी) + Oxygen(ऑक्सीजन) → Rust(जंग)
4Fe + 3O2 → 2Fe2O3
इस पुरे रिएक्शन में आयरन (लोहा) आयरन ऑक्साइड में बदल जाता है जो हल्का दरदरा सा होता है और धीरे धीरे पुरे लोहे को खा जाता है मतलब पुरे लोहे में जंग लग जाता है
lohe ko jung lagne se kaise bachaye
स्टील (स्टेनलेस स्टील) में जंग क्यों नहीं लगता
लोहे में जंग लगता है लेकिन दूसरी तरफ बात करे तो स्टील में जंग नहीं लगता क्योकि स्टेनलेस स्टील में 15-20% क्रोमियम, 8-10% निकेल तथा साधारण स्टील होता है। इन सबको मिलाकर के बनता है मतलब इन सब का इस्तेमाल होता है
स्टेनलेस स्टील को बनाने में | स्टेनलेस स्टील बहुत ही मजबूत होता है और इसके ऊपर के सतह पे क्रोमियम की एक लेयर जमी होती है जिससे ये ऑक्सीजन के संपर्क में ओक्सिडाइज्ड नहीं होता और इसलिए स्टील में जंग नहीं लगता |
सोने में जंग क्यों नहीं लगता ?
सोना एक नोबल मेटल है मतलब निष्क्रिये धातु है | निस्क्रिये धातु होने के कारण ये वायुमंडल में उपस्थित किसी भी गैस से अभिक्रिया नहीं करती और हमने ऊपर पढ़ा है की किसी धातु में जंग तब लगता है
जब कोई धातु ऑक्सीजन से रियेक्ट करता है मतलब ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर के ऑक्साइड बनाती है और ऐसा सोने में नहीं होता है इसलिए इसमें जंग नहीं लगता है
लोहे में जंग लगने से बचाने के उपाए
1. गेल्वेनिकरण के द्वारा :
इस प्रक्रिया में लोहे के सतह को अच्छे से साफ करके उसमे जिंक की परत चढाई जाती है जिसके कारण लोहे में जंग नहीं लगता |
इस प्रक्रिया में लोहे के सतह को अच्छे से साफ करके उसमे जिंक की परत चढाई जाती है जिसके कारण लोहे में जंग नहीं लगता |
2. रेड ऑक्साइड या साधारण पेंट करके , हालाकि साधारण पेंट जादा नहीं टिकने वाला लेकिन ये भी एक अच्छा उपाए है लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए |
3. लोहे के वास्तु के सतह पे तेल की परत चढ़ा कर भी कुछ समय तक लोहे में जंग लगने से रोका जा सकता है
4. लोहे में क्रोमियम और निकिल की परत चढ़ा के , ये स्टेनलेस स्टील में भी इसका इस्तेमाल होता है |
5. मिश्र धातुओ का इस्तेमाल करके , हालाकि मिश्र धातु का इस्तेमाल थोडा महंगा है लेकिन दुसरे तरीको से ये बेस्ट तरीका है लोहे को लम्बे समय तक जंग लगने से बचाने के लिए |
इसे भी देखे सबसे जादा पसंद किये जाने वाले पोस्ट :
1. इंग्लिश कैसे सीखे ? घर बैठे 100%
2. क्या आप भी जिंदगी में कुछ करना बनना चाहते है तो जरुर देखे The Power of habit
3. कैसी होगी हमारी भविष्य की दुनिया ? क्या आप जानते है ?
4. इलेक्ट्रिक पेन कैसे बनाये घर के सामान से
5. इलेक्ट्रिक चुम्बक कैसे बनाये घर पर ?
6. कंप्यूटर में हिंदी में कैसे लिखे | Input tools Hindi offline Installer
7. द्रव नाइट्रोजन (liquid Nitrogen) क्या होता है ? Leidenfrost effect
8. मुर्गी पहले आई या अंडा ? जवाब देखे | Which came first Murgi or anda
9. क्या आप जानते है ? | 5 Amazing facts in hindi
10. राकेट लांच कैसे होता है | How Rocket Launch in hindi
#lohe_mein_jung_lagna by www.letsplayscience.in