Easy science experiment in hindi : इलेक्ट्रिक पेन कैसे बनाये घर के सामान से | how to make electric pen at home in hindi

Easy science experiment in hindi : कैसा हो अगर लिखने के साथसाथ अगर आपका पेन इलेक्ट्रिक बन जाए जो आपके सेफ्टी के भी काम आए | सबसे बड़ी खास बात ये है की इस इलेक्ट्रिक पेन को बनाने के लिए आपको कोई भी बैटरी या इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत नहीं है

science experiment in hindi
Electric pen science project in hindi
 इस पेन को बनाना बहोत ही आसान है आप इसे घर पर ही बना सकते है वो भी आसानी से  तो चलिए देखते है इसे बनाना कैसे है ?

Electric pen बनाने के लिए अवश्यक चीजे

  1.  
एक प्लास्टिक का पेन हल्का मोटा पेन की जरुरत पड़ेगी जो अन्दर से खोखला हो

how to make electric pen at home in hindi


  2.
एक लाइटर,  आपके पास हो तो आपको मारकेट में 10–15 रूपए में मिल जायगा वहा से आप खरीद सकते है

लाइटर के अन्दर का 



  3.
ध्यान रखे नार्मल लाइटर हो, कोई पुराना हो फिर भी चलेगा

  4.
एक पतला स्टील की शीट या पतला स्टील लोहे का टुकड़ा भी चलेगा

  5.
कोई भी ग्लू चिकाने के लिए

  6.
पतला सा 2-3 इंच का वायर (wire) 

इलेक्ट्रिक पेन कैसे बनाते है देखिये ? ( Easy science experiment in hindi )

कुछ नार्मल चीजो की ही जरुरत पड़ेगी  जो रोज के कामो में  हम इस्तेमाल करते है ये मैंने आपको बता दिया की क्या क्या चीजो की जरुरत पड़ेगा इलेक्ट्रिक पेन को बनाने में | अब जान लेते है सारे स्टेप्स (Steps) की पेन को बनाना कैसे है|

  1.  
जो आपने पेन लिया है उसके पीछे के कैप को हटा दीजिये

  2.
जो आपने लाइटर लिया है उसके पीछे एक काला सा छोटो डिवाइस लगा होता है जिस मशीन को दबाने पर उसमे से हल्का जिन्गरी निकलती है जिससे लाइटर जलता है उस उस छोटे से मशीन डिवाइस को आपको निकालना है |

  3.
जिस छोटे डिवाइस को आपने लाइटर से निकाला है उसे अब पेन के पीछे वाले हिस्से में फिट कर दीजिये ये ध्यान रखे के फिट करते समय डिवाइस में से निकला जो छोटा वायर होता है वो पेन के बहार ही निकला रहे इसी के मदद से हम पेन को इलेक्ट्रिक बनायेंगे |

  4. डिवाइस को पेन में फिट करने के बाद पेन कुछ टिप टॉप पेन की तरह दिखेगा

  5.
अब आपको पेन के पीछ वाले हिस्से में जहा आपने छोटे डिवाइस को फिट किया है एक आयरन शीट लगाना है या आप स्टील के एक पतले टुकड़े का भी इस्तेमाल कर सकते है और ग्लू से अच्छे से चिपका दे कई बार पेन के पीछे में पहले से ही लगा होता है

  6.
डिवाइस से जो छोटा सा तार निकल रहा है उसे उस आयरन शीट /स्टील के टुकड़े से जोड़ दीजिये ध्यान रहे टेप का इस्तेमाल करे |

  7. 
आपका इलेक्ट्रिक पेन तैयार है  जो आपके लिखने के साथ साथ जब इसके पीछे के हिस्से को आप दबाते हो तो आपको एक हल्का सा झटका लगेगा , ये बहुत पावरफुल तो नहीं है लेकिन हा मजेदार है |

मुझे इलेक्ट्रिक पेन बनाने का आईडिया (idea) कहाँ से आया और ये काम कैसे करता है ?

जब मैं छोटा था तब मुझे नई नई चीजो को बनाने में बहोत मजा आता था और आज भी आता है और जिंदगी में इसी का तो मजा है उस वक्त मेरे पास एक छोटा सा ख़राब लाइटर पड़ा हुआ था उसे खलने पर मुझे उसके अन्दर एक छोटा सा  डिवाइस  और पता चला की जब हम लाइटर को दबाते है तो रियल्टी में हम उस छोटे से डिवाइस को दबा रहे होते है जिससे एक जिगरी करंट निकलता है और लाइटर के अन्दर से निकलने वाले गैस को जलाता है ,

मतलब सारा खेल उस छोटे से डिवाइस का है जब मैंने उसे लाइटर से बहार निकाला और उस छोटे डिवाइस को निकाल कर पता लगाने का सोचा के आखिर ये कर्रेंट का जिन्गरी कहा से रहा है ,


तब उस छोटे से डिवाइस को दबाते ही मुझे हल्का झटका लगता है वो भी उसमे कोई बैटरी लगी थी कोई भी बिजली वाली चीज |

अब आप जान चुके है की इलेक्ट्रिक पेन बनाने का आईडिया ( idea) मुझे कहा से आया  इस डिवाइस के जरिये हम सिर्फ इलेक्ट्रिक पेन ही नहीं और भी amazing कई सारे चीजे बना सकते है वो भी घर पर आसानी से जो आने वाले समय में मैं आपको ऐसे ही बताता रहूँगा |

उमीद करता हु आपको ये  पोस्ट पसंद आया होगा ,कोई भी सवाल हो या कुछ पूछना हो कोई भी चीज आप कमेंट बॉक्स (comment
box)
में पूछ सकते है फिर मिलते है ऐसे ही amazing जानकारी वाले पोस्ट के साथ अपना और अपनों का ख्याल रखे एक ही जिंदगी मिली हैहस्ते और मुस्कुराते रहे और ऐसे ही नई नई चीजे सीखते रहे धन्यवाद !

इसे भी देखे सबसे जादा पसंद किये जाने वाले पोस्ट :

1. इंग्लिश कैसे सीखे ? घर बैठे  100% 
2. क्या आप भी जिंदगी में कुछ करना बनना चाहते है तो जरुर देखे The Power of habit
3. कैसी होगी हमारी भविष्य की दुनिया ? क्या आप जानते है ? 
4. इलेक्ट्रिक पेन कैसे बनाये घर के सामान से 
5. इलेक्ट्रिक चुम्बक कैसे बनाये घर पर ? 
6. कंप्यूटर में  हिंदी में कैसे लिखे | Input tools Hindi offline Installer
7. द्रव नाइट्रोजन (liquid Nitrogen) क्या होता है ?  Leidenfrost effect
8. मुर्गी पहले आई या अंडा ? जवाब देखे | Which came first Murgi or anda
9. क्या आप जानते है ? | 5 Amazing facts in hindi 
10. राकेट लांच कैसे होता है | How Rocket Launch in hindi
11. Iron Rust : लोहे में ही जंग क्यों लगता है ?




























Leave a Comment