Easy Science project in hindi | इलेक्ट्रिक चुम्बक कैसे बनाये घर पर ? 

चुंबक खुदे से कैसे बनाए | how to make electric chumbak at home in hindi

how to make electric chumbak in hindi : जैसे जैसे टेक्नोलॉजी (technology) बढ़ रही है वैसे वैसे ही समय के साथ आए दिन कुछ कुछ नए इन्वेंशन होते रहते है इन्ही में से एक इलेक्ट्रिक चुम्बक है और ये इन्वेंशन हम जैसे ही crazy विज्ञानिक vigyan लवर करते है लेकिन क्या हो अगर आपके पास कोई सामान ही हो कुछ बनाने के लिए और घर में मोजूद चीजो से कोई चीज बनाये (invent) कैसे करे |
how to make electric chumbak
how to make electric chumbak
 
ऐसे तो कई सारे चीजे है जो आप बना सकते है घर पर वो भी घर के चीजो से और आगे चल के मैं आपको कई सारे experiment और इन्वेंशन बताऊंगा लेकिन आज हम सीखेंगेइलेक्ट्रिक चुम्बक (मैगनेट) कैसे बनाये आज हम ऐसा मैगनेट बनाने वाले है जो नार्मल चुम्बक (magnet) से कई जादा पावरफुल और जिसमे बटन on करने पर चुम्बक की ताकत जाएगी और बटन off करने पर चुम्बक की ताकत चली जाएगी , है मजेदार तो चलिए बनाते है |

इलेक्ट्रिक चुम्बक (मैगनेट) बनाने के लिए आवश्यक चीजे :

1.   एक लोहे का टुकड़ा या थोड़ी मोटी 4 – 5 इंच लम्बा कील बेस्ट रहेगा
2. एक बैटरी या नार्मल सेल भी चलेगा
3. एक टेप चीजो को चिपकाने के लिए
4. सबसे जरुरी 1 मीटर लम्बा पतला तम्बा
5. एक कैची और कैची जैसी कोई पैनी चीज   
    

इलेक्ट्रिक चुम्बक बनाने के लिए स्टेप को फॉलो करे :

1.   लोहे की किल को अच्छे से साफ़ कर ले बस ये ध्यान रखे उसी कील का इस्तेमाल करे जो हलकी सी मोटी हो और 4-5 इंच लम्बी हो 5-6 हो फिर भी चलेगा |
2. अब कील में एक तरफ से ले कर दूसरी तरफ तक 1 मीटर जो आपके पास तम्बा है उसे लपेटना है
3. ताम्बे को कील में इस तरह से लपेटे की कील में बराबर तम्बा लापता हो
4. जो बैटरी या सेल है उसमे ताम्बे के दोनों सिरों को सेल के + औरटर्मिनल में जोड़े , जोड़ने से पहले कैची की मदद से ताम्बे के दोनों सिरों के किनारे को रगड़ के साफ़ कर ले इससे ऊपर की परत हट जाएगी बस ध्यान रखे ताम्बे के आखरी कोने को करना है जिसमे बैटरी /सेल में लगेंगे |
5. आपका इलेक्ट्रिक चुम्बक तैयार है
    
अब जब कभी भी आपको किसी लोहे के टुकड़े चुम्बक से चिपकाना हो बस आपको ताम्बे के दोनों सिरों को बैटरी या सेल के  दोनों + औरटर्मिनल में जोड़ना है और जब आपको चुम्बक को बंद करना हो तो  सिंपल सेल में लगे ताम्बे के सिरों को निकालने पर चुम्बक बंद हो जायेगा |
 
आप चाहे तो बैटरी /सेल और ताम्बे के एक सिरे में स्विच लगा सकते है जिससे बटन के जरिये आप चुम्बक (magnet) को कन्ट्रोल कर पाओगे |
 अगर आपको और भी जादा पावरफुल बनाना हो तो एक नार्मल बैटरी का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन सेफ्टी को देखकर main एक सेल का इस्तेमाल करने के लिए ही कहूँगा ये आपको कोई भी दुकान में मिल जायेगा  |

इलेक्ट्रिक चुम्बक (magnet) बनाने का idea कहा से आया मुझे ?

आपने dhoom 2 मोवी तो देखा ही होगा जिसमे रितिक रोसन के पास हाथ में पहनने वाला दस्ताना (glubs) होता है जिसमे चुम्बक (magnet) लगा होता है जिसके जरिये वो किसी भी लोहे के बने चीजो को अपनी तरफ खीज सकता है और चिपक सकता है उसमे भी चुम्बक के पॉवर को on off करने का आप्शन (option) होता है
 
बस यही movie को देखने के बाद मुझे ये इलेक्ट्रिक चुम्बक को बनाने का idea आया था | हमने जो चुम्बक (magnet) बनाया है ये उतना पावरफुल तो नहीं लेकिन सोचा जाए तो आप जरुर बना सकते है |
 
अब आप सिख चुके है की इलेक्ट्रिक चुम्बक (Electric magnet)
कैसे मनाये  उमीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा कोई भी सवाल या कुछ समझ आया हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स (comment box) में आप लिख सकते | फिर मिलते है दुसरे ऐसे ही मजेदार informative जानकारी के साथ अपना और अपनों का ख्याल रखे धन्यवाद !

 

Leave a Comment