Easy Science experiments at home in hindi : अपने शरीर के उर्जा से बिजली कैसे बनाए ?
अपने शरीर के उर्जा से बिजली कैसे बनाये ?
Best Science experiments at home in hindi : आजतक आपने पानी , हवा , कोयला, सूर्य के प्रकास इत्यादि से बिजली कैसे बनाते है सुना होगा और देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की हम अपने शरीर से भी बिजली बना सकते है बोलू तो हम अपने शरीर से इतना बिजली बना सकते है की एक छोटा सा नन्हा सा डिवाइस को चला सके | इससे शरीर को कोई भी हानि नहीं पहुचने वाली ये आप घर पर आसानी से कर सकते है
आज में आपको हमारे शरीर में मौजूद बिजली से हाथ में पहनने वाली डिजिटल (digital) घडी को बिना किसी सेल और बैटरी के सिर्फ शरीर की बिजली से कैसे चलते है बताऊंगा और ये 100% काम करता है आप इसे दुसरे छोटे डिवाइस को भी अपने शरीर की बिजली से चला के एक्सपेरिमेंट कर सकते है | तो चलिए देखते है की अपने शरीर से बिजली कैसे निकाला जाए ?
बिजली (electricity) बनाने के लिए जरुरी चीजे :
1. एक छोटा तम्बा (copper) का टुकड़ा (माचिस के तिल्ली के अकार का आधा भी चलेगा )
2. एक छोटा जस्ता (zinc) का टुकड़ा (माचिस के
तिल्ली के अकार का आधा भी चलेगा )
3. दो छोटे-छोटा पतले वायर (wire)
4. और एक टिप टॉप टाइम दिखने वाली बच्चो वाली घडी
जो आपको खिलोने या घडी के दुकान पे मिल जायगा
अपने शरीर की गर्मी से बिजली कैसे बनाये
1. दोनों तम्बा (copper) और जस्ता (zinc) को
लीजिये और दोनों छोटे वायर को एक एक किनारे में जोड़ दे
2. ध्यान रखे की वायर (wire) ताम्बे के एक किनारे
में और दूसरा वायर जस्ता के एक किनारे में जुदा हो
3. अब जो टिप टॉप डिजिटल घडी आपके पास है उसे खोल
ले ध्यान रखे के कोई भी हिस्सा टूटे नहीं
4. घडी में कोई भी सेल नहीं लगा होना चाहिए लगा हो तो निकल क्योकि अब हम इसे अपने शरीर की गर्मी से चलने
वाले है
5. घडी में जहा सेल लगता है उन दोनों किनारों में + और – में वायर (wire) के दुसरे किनारे को जोड़ दे जीमे अपने तम्बा (copper) और जस्ता (zinc) को जोड़ा था
6. एक तरफ ताम्बे से जुड़े वायर (wire) को जोड़े और दूसरी तरफ जस्ता (zinc) से जुड़े वायर (wire) को
7. अब रबड़ की सहायता से जहा आप घडी पहनते है वहा बांद दे और ताम्बे और जस्ते के टुकड़े को जिससे वायर (तार) और घडी जुडी हुई है ताम्बे और जस्ते को अपने हाथ के स्किन में रबर के सहायता से अटेच कर ले
8. ध्यान रखे तम्बा (copper) और जास्त (zink) के बीच में थोड़ी दुरी होनी चाहिए |
जैसे ही आप ये सारे स्टेप जो मैंने बताया है फॉलो करेंगे आप देखेंगे की जो घडी है वो बिना किसी किसी बैटरी और सेल के चलने लगेगा और आपको उसमे टाइम भी चलता दिखेगा वो भी आपके शरीर से निकलने वाली बिजली से ,है न मजेदार |
उमीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और कोई सवाल हो या आपको कुछ भी पूछना हो नीचे comment box में आप पूछ सकते है वो आपके लिए ही है , फिर मिलते है दुसरे ऐसा ही informative और मजेदार पोस्ट के साथ अपना और अपनों का ख्याल रखे हस्ते और मुस्कारते रहिये और ऐसे ही नई नई चीजे सीखते रहिये धन्यवाद !